चिकन सेंटर और किराना दुकानों में जाँच टीम की दबिश,लगा 18500 रु का जुर्माना




धमतरी 21 अप्रैल। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण, मुनाफाखोरी रोकने एवं किराना दुकानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने जिले में गठित दल द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया।

खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक चिकन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई ।जिसमे देव चिकन सेंटर में 500 रु,सोनकर चिकन सेंटर में 3000 रु,जुर्माना  लगाया गया ।इसी तरह  बल्लू किराना  स्टोर्स कोष्टापारा को 2000,सोनी डेली नीड्स शिव चौक पर 2000, परस राम ग्राम रांवा पर 10000 ,ऐश्वर्य किराना रांवा पर 1000 रु  गुटखा, तम्बाखू विक्रय करने की वजह से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर जुर्माना वसूला गया । इस तरह से कुल 18500 रु  वसूली की गई। सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने और मादक पदार्थ विक्रय नहीं करने की समझाईश दी गई। जांच दल में एडीसी मीनाक्षी वैष्णव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय सोनी ,नापतौल अधिकारी कमल जैन , खाद्य निरीक्षक  नरेश पिपरे ,नगरनिगम के निखिल चंद्राकर आदि अधिकारी शामिल थे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने