लॉकडाउन के दौरान कानून एवं अधिनियम का पालन नहीं करने वाले पान मसाला विक्रेता के विरुद्ध की गई कार्यवाही
धमतरी।
प्रशासन द्वारा लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं संबंधी दुकान खोलने हेतु
समय निर्धारित किये जाने के बावजूद कुछ लोग आर्थिक लाभ के उद्देश्य से
प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे है । पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी
कोतवाली को सूचना मिली कि दुर्गा चौक के पास बनियापारा धमतरी में सुभाष
चंद्र साहू अपने घर के सामने ग्राहकों को पान मसाला व गुटखा
बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा
ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम
अपने स्टाफ व गवाहों के साथ मौके पर बुधवार शाम करीब 6:00 बजे दबिश देने
पर पान विक्रेता अपने घर के सामने लोगों को पान मसाला व गुटखा बिक्री करते
मिला। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर अन्य
दुकानों का संचालन प्रतिबंधित होने के बावजूद सुभाष चंद्र साहू द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए
मानव जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा कारित करना पाए जाने से उसके
कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में 20 पैकेट आशिकी पान मसाला, 08 पैकेट
मुसाफिर पान मसाला, व 06 पैकेट राजश्री जप्त कर
धारा 188 भादवि के तहत थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर
आरोपी सुभाष चंद्र साहू उर्फ़ पंडा पिता विजय कुमार उम्र 40 वर्ष साकिन
दुर्गा चौक के पास बनियापारा धमतरी को गिरफ्तार किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें