जिला साहू संघ धमतरी ने राहत कोष में 2 लाख 21 हजार के साथ जिला प्रशासन को 100 पैकेट खाद्यान्न समाग्री का किया सहयोग




 भूपेंद्र साहू 
धमतरी ।जिला साहू संघ धमतरी लगातार अपने सकारात्मक कार्य के लिए पूरे जिले एवं प्रदेश में एक अलग ही पहचान है । इसका एक बड़ा उदाहरण आज देखने को मिला ।बता दें कि विश्व सहित पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रहा है वही कई गारीब परिवारों के सामने रोजी- रोटी की परेशानी अब मुख्य कारण बना हुआ है परेशानी को देखते हुए , अलग- अलग समाज संस्था आगे आकर जिला प्रशासन,एवं पी एम राहत कोष एवं सीएम राहत कोष में राशि जमा कर इस आपदा के समय सरकार को सहयोग दे रहे है ,और राशन समाग्री दान कर मानव सेवा ही नारायण सेवा है यहाँ नारा को सच साबित कर रहे है और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन किया गया और इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं तब से धमतरी जिला साहू संघ के द्वारा लगातर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिला साहू संघ के नेतृत्व में करोना संक्रमण के बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है ।जिसमें मुख्य रुप से जिला साहू संघ के पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में 1 लाख 21 हजार एवं मुख्यमंत्री राहत फंड में 51 हजार व साथ साथ जिला प्रशासन के समक्ष आज नगर पालिका सामुदायिक भवन में 100 नग खाद्यान्न पैकेट 500 परिवारों के लिये सहयोग किया गया ।इस मौके पर साहू समाज के संतराम साहू,अवनेंद्र साहू,डिपेंद्र साहू,विजय साहू,यशवंत साहू,कमलेश साहू व् अन्य पदाधिकारी विशेष रुप से मौजुद रहे।
इस दौरान जिला साहू सघ के  अध्यक्ष दयाराम साहू ने कहा कि इस दुख कि घड़ी में जिला प्रशासन एवं केंद्र व राज्य प्रशासन को कुल 2 लाख 21 हजार व 100 नग खाद्यान्न समाग्री का सहयोग हमारे समस्त जिला साहू संघ के पदाधिकारियों के द्वारा आज धमतरी सामुदायिक भवन में अपर कलेक्टर श दिलिप अग्रवाल के समक्ष किया गया।
वही इस कार्य के लिये जिला प्रशासन के अधिकारी अपर कलेक्टर दिलिप अग्रवाल ने जिला साहू संघ के अध्यक्ष दया राम साहू व समस्त पदाधिकारियों को इस दुख कि कठिन घड़ी में इस प्रकार कि सहयोग करने पर धन्यवाद एवं अभार व्यक्त किया ।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने