धमतरी । कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन एवं प्रशासन
द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा सतत
मॉनिटरिंग करते हुए लोकहित में लाकडाउन के दौरान आम नागरिकों को प्रशासन
एवं पुलिस का सहयोग करते हुए कानून व अधिनियम का पालन करने लगातार समझाइश
दिया जा रहा है ।जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन
करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है । प्रशासन द्वारा
लाकडाउन के दौरान प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं
संबंधी दुकान खोलने हेतु समय निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद कुछ
दुकानदारों के द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी अपने दुकान को खोलकर
प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर इतवारी बाजार
पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी स्थित किराना दुकान के संचालक अशोक मखीजा एवं गणेश चौक सदर बाजार धमतरी स्थित किराना दुकान के
संचालक संतोष मुंजवानी द्वारा जिला दंडाधिकारी
के आदेश की अवहेलना करते हुए मानव जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा
कारित करना पाए जाने से दोनों दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के
तहत थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरीके नेतृत्व में लगातार धमतरी पुलिस आम
नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेशों का पालन करने बारंबार
समझाइश दिया जा रहा है । प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करते पाए
जाने पर संबंधित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की
जावेगी। अतः आम नागरिकों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की
रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वयं एवं अपने परिवार की स्वास्थ्य की सुरक्षा
के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए धमतरी
पुलिस का सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें