नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक और फिर बढ़ा दिया गया है। देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसकी अधिकृत घोषणा की। उन्होने यह भी बताया कि सभी राज्यों से ही नहीं बल्कि नागरिकों से भी यही सुझाव आए थे यहां तक की कुछ राज्यों ने लाकडाउन पहले से ही बढ़ा दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन आज पूरा हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी संकट से निपटने के लिए आगे क्या कदम सरकार उठा रही है यह भी बताया। देश के मौजूदा हालात को देखते हुए लॉकडाउन बढाए जाने के लिए तमाम राज्य पहले ही अपनी सहमति जता चुके थे। फिर भी लोगों को प्रधानमंत्री के संबोधन का बेसब्री से इंतजार था।
एक टिप्पणी भेजें