रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 रह गई है। गुरुवार
दोपहर के बाद 6 पॉजिटिव मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज किया गया है। छत्तीसगढ़
शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई ने गुरुवार
16 अप्रैल शाम 5 बजे तक कोरोना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। मेडिकल
बुलेटिन जारी कर बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 5519 संभावितों
की पहचान कर सैम्पलिंग की जा चुकी है। इनमें 5168 के परिणाम निगेटिव मिले
हैं। वहीं 318 की जांच जारी है।
धमतरी की बात करें तो यहां के सभी 107
सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके
तुर्रे ने बताया कि अभी होम आइसोलेशन में 2183 लोग हैं ।खरियार रोड उड़ीसा
से आए 4 मजदूरों सहित अब क्वॉरेंटाइन में 6 लोग हो गए हैं ।कुरूद बैंक
कर्मी वाले मामले में 400 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया है और उसके घर पर
आसपास 50 50 घरों के सदस्यों की भी जांच की जा रही है ।बैंक कर्मी के भाई
जो आमदी में निवासरत है उसको भी होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें