मगरलोड पुलिस की कार्यवाही
पवन निषाद
मगरलोड।
कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस लगातार
लोगों को लाकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने समझाइश दे रही है, वहीं कुछ
असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा वैधानिक
कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
थाना मगरलोड को सूचना मिली कि ग्राम बिरझुली से कुछ दूर गोबरा पठार जंगल
में नाला के किनारे अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में
महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा
ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रश्मिकांत मिश्र के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मगरलोड उपनिरीक्षक सुभाष लाल द्वारा टीम
तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । सूचना के आधार पर ग्राम
बिरझुली से करीबन 4 किलोमीटर दूर गोबरा पठार जंगल में नाला के किनारे रेड
कार्यवाही करने पर करीबन 7 क्विंटल महुआ भरे ड्रम को जमीन में गड़ा कर रखना
पाए जाने पर उसे जमीन से निकाल कर नष्ट किया गया है । उक्त कार्यवाही में
प्रधान आरक्षक दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक बाबूलाल मरकाम, महेश साहू, गांधी
सोनकर, सेवक रंगारी, महिला आरक्षक डिगेश्वरी साहू सैनिक सत्यनारायण सोरी का
योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें