भूपेंद्र साहू
धमतरी । पुलिस
अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी नोवल कोरोना
वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस लगातार लाकडाउन
के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। प्रशासन एवं धमतरी पुलिस
की सक्रियता के फलस्वरुप धमतरी जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है।
लॉक डाउन में शासन द्वारा चिन्हित जिले/हॉटस्पॉट के भीतर कंटेंमेंट
जोन को छोड़कर शेष क्षेत्रों में 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों के
संचालन हेतु आदेशित किया गया है। जिसके परिपालन में सुरक्षा के दृष्टिकोण
से अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला वाहनों के आवागमन व गतिविधियों पर निगाह रखा
जाकर पारदर्शिता बनाए रखना अति महत्वपूर्ण है ।बेहतर सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्देशों के पालन के उद्देश्य से
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार,अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में सरहदी नाकेबंदी
पॉइंट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं ।जिससे वहां की गतिविधियों पर नजर
रखी जा सके। एएसपी ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग व पारदर्शिता बनाए रखने हेतु
धमतरी जिले के चिन्हित नाकेबंदी पॉइंट श्यामतराई, कोड़ापार, कचना मोड़,
कठौली,आमदी, बनरौद व बिरगुड़ी स्थित चेक पोस्ट में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया
गया है। सभी कैमरे में कार्ड सिस्टम है, जरूरत पड़ने पर उससे डाटा
देखा जा सकता है, दो कैमरे रिजर्व में रखे गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें