करेली बड़ी पुलिस की कार्यवाही
पवन कुमार निषाद
मगरलोड
(धमतरी)।। कोरोना वायरस संक्रमण व जिला दंडधिकारी धमतरी द्वारा जिले
में धारा 144 लागू किया गया है। जिसका परिपालन करेली बड़ी पुलिस द्वारा
लोगों से करवाई जा रही है। मगर कुछ असवैधानिक किस्म के लोग अपने हरकतों से
बाज नहीं आ रहे है। करेली बड़ी पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन
करते दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया । चौकी प्रभारी भूपेन्द्र
चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से जरिये से सूचना मिली कि ग्राम
नवागांव निवासी विजय साहू पिता रेवा राम उम्र 25 वर्ष व संजू साहू पिता
तोरण साहू उम्र 21 वर्ष द्वारा अपने मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी
04 एलएक्स 8793 में अवैध रूप से हाथ भट्ठी से बने कच्ची
महुआ शराब को बिक्री करने हेतु धौराभाठा की नहर के रास्ते से परिवहन करते
भेंडरी की तरफ जा रहे है । तत्काल भेंडरी जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी
किया गया। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 17 नग
पॉलीथिन जिसमें प्रत्येक में आधा लीटर कच्ची महुआ शराब जो कुल 8.500 महुआ
शराब बरामद हुआ ।आरोपी विजय साहू व संजू साहू के खिलाफ धारा 188 व
आबकारीअधिनियम 34(2 ) एक्ट का अपराध पंजीबद्घ कर रिमांड पर जेल भेज दिया
गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी भूपेन्द्र चंद्रा , एएसआई एन आर साहू
, आरक्षक हेमंत सिन्हा, मुरली पटेल का सहयोग रहा ।
एक टिप्पणी भेजें