कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए,सार्वजनिक स्थल, सड़क, गलियों इत्यादि में नहीं थूकें-डाॅ.तुर्रे की लोगों से अपील



धमतरी । कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने लोगों से अपील किया है कि वे सार्वजनिक स्थल, सड़क, गलियों इत्यादि में नहीं थूकें। उन्होंने बताया कि थूक के जरिए भी कोरोना वायरस दूसरे स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंचकर संक्रमित कर सकता है। कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बीमारी नहीं होती, किन्तु कफ आते रहता है। अक्सर यह देखा गया है कि लोग बिना सोचे समझे सार्वजनिक स्थल, सड़क, गलियों में थूक देते हैं, जो कि खतरनाक हो सकता है। लार गं्रथी से कोरोना वायरस के संक्रमण के ज्यादा होने की पुष्टि हुई है।

डाॅ.तुर्रे ने कहा कि आमजनों को ध्यान देना हागा कि वे सार्वजनिक स्थल, सड़क, गलियों इत्यादि में नहीं थूकें। बताया गया है कि 60 से 70 प्रतिशत लोग तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद जैसे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, खैनी का सेवन करते हैं, उनके द्वारा सार्वजनिक थूकने की आदत ज्यादा पाई गई है। इसके अलावा बलगम एवं थूक से होने वाली अन्य संक्रामक बीमारियों जैसे टी.बी., अस्थमा, सीओपीडी, फ्लू, इन्फ्लूएंजा, वायरल इन्फेक्शन, फैफड़े से संबंधित अन्य बीमारियां होने का खतरा अािक है, ऐसे व्यक्तियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने