मगरलोड।राजपुर
रेत खदान में ठेकेदार की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। नियमों
का उल्लंघन पर गुरुवार की दोपहर जिस चैन माउंटेन को जब्त किया गया था उसे
चालू कर रात में फिर से खनन किया जा रहा है ।
यह
वीडियो लगभग 10:00 बजे संवाददाता पवन निषाद ने वहां उपस्थित होकर बनाया है उस वक्त गांव के रेखराम ध्रुव,लोचन ,फग्गूराम भी मौजूद थे। पवन ने जब खनिज अधिकारी सनत साहू से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी रात
के समय हैं अधिकारी मिलना मुश्किल हैं फिर भी दिखवाते है।
ज्ञात
हो कि एनजीटी के सख्त आदेश की रेत खदान में हाइवा लोडिंग मजदूर से
करवाना है मगर राजपुर रेत खदान में ठेकेदार खुलकर चैन माउंटेन मशीन का दिन
रात उपयोग कर रहा था ।
गुरूवार को जब खनिज विभाग
की टीम ने जब राजपुर के रेत खदान में दबिश तो महानदी नदी में लगे ठेकेदार
के चैन मशीन वहाँ से निकल कर नदी के कछार में ले आये । खनिज निरीक्षक
खिलावन कुलार्य ने उपसरपंच प्रतिनिधि फग्गू राम यादव,पंच सन्तोष पटेल
,गुलशन कंवर, लोचन ध्रुव के समक्ष दोंनो चैन माउंटेन मशीन का जब्ती
कार्यवाही की थी।
एक टिप्पणी भेजें