रुद्री में बुजुर्ग के मिलने पर सोशल मीडिया में फैली थी अफवाह
धमतरी।शनिवार
को रुद्री चौक में एक बुजुर्ग व्यक्ति के मिलने के बाद कुछ ही देर में
सोशल मीडिया पर जो वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड हुए थे उस मामले में अंजुमन
इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद अज्ञात के
खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है ।अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से अब्दुल
हकीम ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि शनिवार को रुद्री के आसपास रुद्री
थाने की पुलिस द्वारा जनाब रसूल उर्फ बाबा जी से पूछताछ कर ही रही थी कि
किसी ने वीडियो बनाते बनाते जमाती कह कर गाली गलौज करते हुए अपशब्दों का
प्रयोग किया है जो कि निंदनीय है ।जिससे लोगों में काफी रोष है ।ज्ञात हो
कि जनाब रसूल ग्राम हल्बा के रहने वाले हैं इनका परिवार हल्बा में निवासरत
है ।यह मानसिक रूप से कमजोर हैं इनका हमेशा एक गांव से दूसरे गांव पैदल आना
जाना लगा रहता है ।यह कभी एक जगह दो-तीन दिन से ज्यादा नहीं रह
पाते,इन्हें मुस्लिम समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी जानते पहचानते हैं
।यह तबलीगी जमात से नहीं है ।क्योंकि वर्तमान में तबलीगी जमात के संपर्क
में आए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है इस व्यक्ति को
तबलीगी जमात के होने का लोगों में भ्रम बना हुआ है जबकि इस व्यक्ति का
तबलीगी जमातियों के साथ दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है ।
इसलिए निवेदन है कि
धमतरी के शांत वातावरण को धूमिल करने की जिसने भी सोशल मीडिया में गाली
गलौच शब्दों का प्रयोग कर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया है उस पर त्वरित
कार्यवाही की जाए । रुद्री थाना प्रभारी योगेश नाग ने बताया कि शिकायत पर
थाना रुद्री में अज्ञात के खिलाफ धारा 505(2)के तहत मामला दर्ज किया गया है
। आगे की कार्रवाई की जा रही है ।बता दें कि इस वक्त मोहम्मद रसूल
क्वॉरेंटाइन में पथरीडीह में रखे गए हैं और उनका सैंपल जांच के लिए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर भेजा जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें