महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ की बेटी नागपुर में निभा रही है अपना फर्ज

 

एक पैर कृत्रिम होने के बावजूद ड्यूटी पर डटी हैं 

 
भूपेंद्र साहू 
धमतरी ।पुरा विश्व कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है , जिसमें भारत सरकार, राज्य सरकार, सारे डाक्टरों, पुरा पुलिस फोर्स, इस महामारी से निपटने हेतु प्रयास कर रहे हैं।
 इन्हीं में से हमारी छत्तीसगढ़ की  बेटी  किरन उमाशंकर सेन जो कि मध्य रेलवे चिकित्सालय नागपुर में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर जो कौरोना वायरस नियंत्रण कक्ष में विशेष रूप ड्यूटी कर रही है । किरन उमाशंकर सेन का एक पैर नही है ,कृत्रिम पैर उपयोग करती है ,फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और 24 घंटे लगातार अपनी फर्ज  को निभा रही हैं ।
 
किरण सेन मूलतः कोरबा की रहने वाली है इन्होंने अपनी पढ़ाई गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर से किया है 2015 में किरण के पैर का एंप्यूटेशन हुआ जिसके पश्चात उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की एवं 2018  में गोबरा
नवापारा  में नर्सिंग अधिकारी  के रूप में पदस्थ हुई। एक महीने पूर्व रेलवे नागपुर में नर्सिंग अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया जिसके पश्चात से वह विषम परिस्थितियों में भी अपना दायित्व का निर्वहन कर रही है।
किरण ने बताया कि उनके इस सफर में उनके पति  उमाशंकर सेन जी का बहुत बड़ा योगदान रहा उन्होंने हमेशा उनको आगे बढ़ाने की कोशिश की और हमेशा उन को प्रेरित किया।किरण शुरू से हमेशा आगे बढ़ने में विश्वास रखती है किरण ने एक व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी भी है तथा अपने जैसे अन्य साथियों को भी आगे बढ़ाने का काम कर रही है। किरण ने बताया कि रेलवे नागपुर में सभी सुरक्षा उपकरण N95 Mask PPE उपलब्ध है तथा अपने कर्मचारियों का अच्छे तरीके से ध्यान रखा जा रहा है एवम् कर्मचारी  सहयोगी हैं।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने