तेन्दुआ ने किया बच्चे पर प्राण घातक हमला, पिता की सूझबूझ से भागा




गंभीर बच्चे का जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है इलाज



 धमतरी।घर के बाड़ी में घात लगाए बैठे तेन्दुएं ने 6 वर्षीय बच्चे पर प्राण घातक हमला कर दिया।बच्चे की चीख पुकार  सुनकर बाहर निकले परिजनों के आहट से तेन्दुआ भाग निकला।गंभीर रूप से घायल बच्चे का जिला अस्पताल धमतरी  में ईलाज जारी हैं ।

घटना बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम रतावा बांसपारा का हैं।जहां शनिवार की शाम लगभग 7.30 बजे सत्यप्रकाश नेताम का 6 वर्षीय पुत्र दीपांशु नेताम शौच के लिए घर की बाड़ी की ओर निकला था।बाड़ी में पहले से घात लगाकर बैठा तेन्दुआ ने दीपांशु पर हमला कर दिया।तेन्दुआ लगातार अपने तेज नाखूनों से बच्चे के सिर पर गर्दन पर वार करता रहा एवं दबोचने की कोशिश किया।खून से लथपथ बच्चे की चीख पुकार सुनकर बाहर निकले परिजनों की आवाज से तेन्दुआ बच्चे को छोड़कर भाग निकला।परिजनों ने तत्काल घायल बच्चे को नगरी अस्पताल लाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धमतरी रिफर कर दिया।सूचना पर तत्काल वन विभाग के सहायक परिक्षेत्राधिकारी ओपी चंदनिया एवं सिहावा थाना प्रभारी संतोष मिश्रा अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी लिया व बेहतर ईलाज के लिए आर्थिक मदद भी की।बच्चे के सिर मुंह और गर्दन में गहरा जख्म होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिता सत्य प्रकाश नेताम ने बताया कि 7 बजे लाइट बन्द हो गई थी। लगभग 7:30 बजे उनका बेटा पीछे गया था थोड़ी देर में तेज आवाज आने पर वे दौड़कर भागे तो देखा तेंदुआ बच्चे को दबोच कर रखा हुआ है तेज आवाज पर हल्ला गुल्ला से उसे भगाया गया इससे पूरा परिवार दहशत में था।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने