धमतरी।कोविद-19 कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में ईंटभट्ठों सहित विभिन्न जगहों पर शासन के निर्देशों का समुचित पालन किए जाने के संबंध में निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में धमतरी तहसील के नायब तहसीलदार ने ग्राम दोनर के दो साधारण मिट्टी ईंटभट्ठों (चिमनी भट्ठा) में औचक निरीक्षण कर दबिश दी। इस दौरान दोनों भट्ठों में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम व नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाना पाया गया। तदुपरांत दोनों ईंट भट्ठों में चल रहे ईंट निर्माण कार्य को आगामी आदेश तक रूकवाकर भट्ठा संचालक रेवेन्द्र चंद्राकर एवं तुंगभद्र चंद्राकर के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा थाना अर्जुनी में आईपीसी की धारा-188 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई। साथ ही कोविद-19 के संबंध में शासन से जारी निर्देशों का समुचित ढंग से पालन नहीं किए जाने और उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दिए जाने पर राजस्व निरीक्षक रामकुमार साहू, हल्का पटवारी ममता सिन्हा एवं ग्राम कोटवार सोमिनबाई को कारण बताओ नोटिस नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया गया है।
इसी प्रकार लाॅकडाउन की अवधि में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खनिज के अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए कुरूद विकासखण्ड की भखारा उपतहसील के ग्राम सेमरा में रेत के चार ट्रैक्टर, मगरलोड के ग्राम सोनेवारा में बोल्डर से लदे एक ट्रैक्टर तथा साधारण मिट्र्टी इंट सो भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध परिवहन की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार शासन के नियमों व निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध आगे भी सतत् कार्रवाई जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें