भूपेंद्र साहू
धमतरी।कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम
हेतु लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के
निर्देशानुसार धमतरी जिले के प्रत्येक नाकेबंदी पॉइंट व फिक्स पाइंट में
ड्यूटी हेतु तैनात जवानों की सुरक्षा हेतु हैंड वॉश, सैनिटाइजर उपलब्ध
कराया गया है । साथ ही ड्यूटी के दौरान जवानों की सुरक्षा हेतु हरसंभव
प्रयास कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा
ठाकुर रावटे ने बताया कि चेकिंग पाइंट पर जवानों की सुरक्षा हेतु सभी
नाकेबंदी व फिक्स पॉइंट में बैरिकेड लगाकर उपलब्ध स्थानीय संसाधनों जैसे-
बांस, पारदर्शी पॉलिथीन की सहायता से ऐसा पारदर्शी पर्दा पार्टीशन का रूप
दिया गया है जिससे चेकिंग के दौरान पुलिस स्टाफ एवं गुजरने वाला व्यक्ति
एक-दूसरे से प्रत्यक्ष संपर्क में ना आकर बातचीत व चेकिंग के दौरान किसी
संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से ड्रॉपलेट्स प्रत्यक्ष रूप से जवानों
पर ना पड़े, जिससे संक्रमण होने की आशंका हो ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बनाए गए पारदर्शी
पर्दे को पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के द्वारा श्यामतराई नाकेबंदी पॉइंट
में अवलोकन कर काफी सराहा है। उक्त पारदर्शी पॉलिथीन पर्दे को सभी
नाकेबंदी पॉइंट व फिक्स पॉइंट में लगाया जावेगा, जिससे ड्यूटी पर तैनात
पुलिस जवान किसी भी व्यक्ति से सीधे संपर्क में नहीं आएंगे एवं संक्रमित
होने से बचेंगे। ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वाहन
चेकिंग व व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फिजिकल
डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु
सावधानी बरतने निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें