लाॅकडाउन के समय कलेक्टर रजत बंसल ने दी संवेदनशीलता की मिसाल




धमतरी 15 अप्रैल  जहां देशभर में कोरोना संक्रमण की महामारी से बचने लॉकडाउन है, ऐसे समय में अगर किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को आवश्यक दवाइयां घर पर ही उपलब्ध हो जाए तो ? ऐसा ही कुछ फेफड़े की गम्भीर बीमारी से ग्रसित रामसागर पारा निवासी  अनिल यादव के साथ हुआ।  उनका ईलाज नागपुर के श्री गायत्री आयुर्वेद अस्पताल में चल रहा है। अनिल यादव की बीमारी को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने किसी भी स्थिति में दवाई को लगातार चार माह तक लेने की सलाह दी। लॉकडॉउन के पहले मरीज द्वारा दवाई दो महीने के लिए ले ली गई, जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाली थी। यह दवाईयां तरल होने की वजह से कूरियर के माध्यम से मंगाना संभव नहीं था। उनके बड़े भाई श्री सुनील यादव जो गरियाबंद के शासकीय कार्यालय में पदस्थ हैं, वे भी लाॅकडाउन की वजह से नागपुर दवाई लेने नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने व्हाट्सअप के जरिए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के सचिव  सोनमणि बोरा को अपनी स्थिति से अवगत कराया। चूंकि मामला धमतरी जिले का था, इसलिए उन्होंने कलेक्टर रजत बंसल को  अवगत कराने की सलाह दी। इस पर  सुनील यादव ने कलेक्टर  रजत बंसल को व्हाॅट्सएप के जरिए अपनी स्थिति बताई। कलेक्टर  बंसल ने हालात की नजाकत को समझ इसे तत्काल संज्ञान में लिया और अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी. के. तुर्रे ने आयुर्वेदिक दवाइयों की पर्ची देख तुरंत आयुर्वेद अधिकारी से संपर्क किया। उन्होंने पर्ची में दवाइयों का पता लगाया यह धमतरी के किसी भी मेडिकल दुकान में उपलब्ध नहीं थीं। आयुर्वेद अधिकारी ने तत्काल निजी आयुर्वेद चिकित्सक से सम्पर्क कर  मरीज के लिए एक माह की दवा संकलित की और महज दो घंटे के भीतर ही स्वयं घर पहुँच कर मरीज को दवाइयां उपलब्ध कराई। प्रशासन की फौरी कार्रवाई से चकित और प्रसन्न होकर मरीज के बड़े भाई ने कहा कि मात्र एक व्हाट्सअप मैसेज को संज्ञान में लेकर जिस तरह से प्रशासनिक अमले ने इस संकट की घड़ी में श्री बंसल के निर्देश पर कार्रवाई की वह इंसानियत और संवेदनशीलता की एक मिसाल है। उन्होंने कलेक्टर सहित प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया जिनकी बदौलत उनके भाई को बिना नागपुर जाए धमतरी में ही दवाइयां उपलब्ध करा दी गई।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने