पवन कुमार निषाद
मगरलोड/धमतरी।।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खिसोरा के नवागांव उपार्जन केन्द्र में
धान में रेत और भुसा मिलाने के मामले में प्रभारी समिति प्रबंधक व फड़
प्रभारी के खिलाफ थाना में अपराध दर्ज । गत दिनों नवागांव के उपार्जन
केन्द्र में किसानों ने फड़ प्रभारी को धान में रेत व बुसा मिलाते पकड़ा था
जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी । जांच में सही पाया गया । सहकारिता
विस्तार अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने नवागांव उपार्जन केन्द्र का भौतिक
सत्यापन करने पर स्टाक में 225 कट्टा धान कम पाया जो 90 किविंटल जिसकी
कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये की ही । जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट उप पंजीयक
कार्यालय को सौंपा । उप पंजीयक कार्यालय के आदेश पर जिला सहकारी केंद्रीय
बैंक करेली बड़ी केशाखा प्रबंधक भानू राम साहू ने नवागांव के उपार्जन
केन्द्र में गड़बड़ी में संलिप्त प्रभारी समिति प्रबंधक राजेश सोनी व फड़
प्रभारी टकेश्वर पटेल के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज करवाया।
नवागांव
के धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी मामले में दोषी प्रभारी समिति प्रबंधक
राजेश सोनी व फड़ प्रभारी टकेश्वर पटेल के खिलाफ धारा 420, 34 अपराध दर्ज
किया गया है।
सुभाष लाल उपनिरीक्षक थाना मगरलोड
एक टिप्पणी भेजें