मगरलोड। नोवल
कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से। बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन व एएसपी
मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में लाकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन
करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा
है।
थाना मगरलोड से करीब
55 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित ग्राम मारागांव सोंढूर नदी के तट पर अवैध
रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर जमीन में
गड़ाकर रखने की सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष लाल अपने स्टाफ के साथ ग्राम
मारागांव सोंढूर नदी के किनारे रेड कार्यवाही करने पर मिले करीबन 05
क्विंटल महुआ पास व प्लास्टिक ड्रमों को जमीन से निकालकर नष्ट किया गया है ।
इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर ग्राम कोरगांव के जंगल में नाला के पास
आसामाजिक तत्वों द्वारा महुआ शराब बनाने के लिये प्लास्टिक ड्रम में महुआ
भरकर जमीन में गड़ाकर रखे पाये जाने पर करीबन 03 किंवटल महुआ पास एवं
प्लास्टिक ड्रमो को नष्ट किया गया।
उक्त
कार्यवाही में उप निरीक्षक सुभाष लाल , आरक्षक गांधी सोनकर, विश्वजीत
वर्मा, राकेश साहू, सूर्यकांत भारती, सहायक आरक्षक शेखर कुंजाम ,सैनिक
भेषराम सिन्हा का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें