शिकायत पर एसडीएम, तहसीलदार , नायब तहसीलदार ,खाद्य निरीक्षक मौके पर पहुँचे
समिति प्रबंधक, फड़ प्रभारी, व कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ जांच रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर के पास भेजा गया
पवन कुमार निषाद
मगरलोड।।
धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खिसोरा के
उपार्जन केन्द्र नवागांव में धान में रेत मिलाने का मामला प्रकाश में आया
है । शुक्रवार को नवागांव के किसानों ने उपार्जन केन्द्र के फड़ प्रभारी
को धान में रेत मिलाते पकड़ा । किसानों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से
कि। शिकायत मिलने पर उपार्जन केन्द्र नवागांव में तत्काल कुरूद एसडीएम
योगिता देवागन , मगरलोड तहसीलदार हेमलता डहरिया , नायब तहसीलदार निवेश
कुरेटी , खाद्य निरीक्षक राकेश खत्री मौके पर पहुँचे । जांच में पाया कि फड़
प्रभारी टकेश्वर पटेल ने धान के स्टॉक को बराबर करने के लिए आसपास गांव के
नाबालिग लड़को से 200 रुपये मजदूरी में बुलवाकर सरना धान में रेत मिलवाया
था। लॉक डाउन के चलते उपार्जन केन्द्र में धान उठाव कम हो रहा था । धान
अधिक सुख जाने के कारण स्टॉक बहुत कम हो गया था।
जिसकी भरपाई करने के
लिए फड़ प्रभारी ने सभी धान को एक जगह पाला करवाकर उसमें रेत मिलवाया जा रहा
था । फिर रेत मिलाये हुये धान को बाकयदा कट्टा में भरकर उसको स्टॉक में
रख देते थे । बाद में उस धान को राईस मिल भेज दिया जाता था । स्टॉक में
रखे धान कट्टा को वजन करने पर 41 किलो 120 ग्राम मिला ।जबकि शासन ने 40
किलो 700 ग्राम प्रति कट्टा धान खरीदी की थी । एक कट्टे धान को अच्छे
से साफ करवाने पर प्रत्येक कट्टे में ढाई से तीन किलो रेत व 500 - 600
ग्राम बुसा निकला । दूसरे कट्टे धान की वजन करने पर 43 किलो 400 ग्राम पाया
।जिसमें 3.50 किलो रेत व 600 ग्राम बुसा निकला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता
है कि धान में बहुत ज्यादा में मात्रा में ही रेत मिलाया गया था ।
एसडीएम
योगिता देवागन ने बताया कि उपार्जन केन्द्र नवागांव के धान में रेत मिलाने
की शिकायत सही पायी गई है । जिस पर समिति प्रबंधक राजेश सोनी, कम्प्यूटर
ऑपरेटर भोलेश्वर साहू व फड़ प्रभारी टकेश्वर पटेल के खिलाफ जांच रिपोर्ट
बनाकर कलेक्टर महोदय के पास भेजा जायेगा ।
जाँच कार्यवाही के दौरान जनपद
उपाध्यक्ष राजेश साहू , सर्वेश बाफना सभापति कृषि विभाग मगरलोड, बुलेश्वर
साहू सभापति सहकरिता विभाग, सरपंच प्रतिनिधि देवशरण तेलासी , उपसरपंच सुरेश
चेलक, विक्की साहू , पोखन कंवर , नारद साहू , लक्ष्मीनारायण साहू , मनोहर
साहू , दयाराम साहू,डेहर लाल साहू ,बिसेलाल साहू, कौशल साहू ,दीपक तेलासी,
आशोक साहू ,हरिशंकर आदि उपस्थित रहे।
बाईट -किसान
नवागांव उपार्जन केन्द्र हमेशा सुर्खियों में रहा ....
जब
भी धान खरीदी होती है तो उसमें सबसे ज्यादा शिकायत नवागांव सोसायटी की
रहती है ।बता दे कि वर्ष 2013 -14 में इस उपार्जन केन्द्र में साढ़े बारह सौ
किविंटल धान का घोटाला हुआ था जिसकी जांच अभी भी
उपपंजीयक कार्यलय धमतरी में पेंडिग है।
इसी
तरह वर्ष 2015 -16 में धान खरीदी में प्रति कट्टा धान में 3 किलो अतिरिक्त
वजन तौला गया था जिसका किसानों को आज तक राशि नही मिला है ।
एक टिप्पणी भेजें