धमतरी
बीते
कुछ दिन पहले तेज आंधी तूफान ,ओला वृष्टि से किसान उबर भी नही पाए थे कि मंगलवार शाम की बारिश और तेज आंधी तूफान ने एक बार फिर किसानों की कमर तोड़ दी
है। आज शाम मौसम मे तेजी से बदलाव होने लगा ।
ग्राम
राँवा सहित आसपास के गांवों में लगभग आधे घंटे तक, तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। गौरतलब है कि किसान धान कटाई की तैयारी मे लग चुके हैं,जिससे
किसानों की बची फसल भी चौपट होते नजर आ रहा है,इस बार की रबी फसल की
पूरी फसल बारिश और ओलावृष्टि के भेंट चढ़ गया है ।
मदद के लिए सरकार की बाट जोह रहे किसान
इधर
किसान आस लगाए बैठे हैं कि सरकार जांच कराकर मुआवजे की घोषणा कब कराएगी |
क्षेत्र के किसानों का कहना है किकिसानों
के लिए सरकार को समय रहते रबी फसल की बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान
का अधिकारियों से मूल्यांकन कराकर मुआवजे की घोषणा शीघ्र करना चाहिए ।ठोस
निर्णय लेने की जरूरत है तभी किसान सम्हल पाएंगे नही तो किसान बर्बाद हो
जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें