खदान में मजदूर से लोडिंग करने का है परमिशन, मगर ठेकेदार दो चैन माउंटेन मशीन से कर रहे है लोडिंग
पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी )।। लॉक डाउन के बीच जिले में खनिज विभाग द्वारा ठेका में दिये गये
कुछ रेत खदान को उत्खनन के लिए अनुमति दी गई है। जिसमें मगरलोड ब्लाक के
ग्राम राजपुर का रेत खदान भी शामिल है । यहाँ रेत खदान में नियमों का पालन
नहीं हो रहा है। रेत खदान में नेशनल ग्रीन ट्यूबनल( एनजीटी) के नियमों का
खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है ।ठेकेदार द्वारा पिछले तीन - चार दिनों से
चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से हाइवा लोडिंग कर रहा है ।जबकि एनजीटी ने
स्पष्ट रूप से आदेश दिया में कहा है कि रात में उत्खनन नही होगा इसके अलावा
रेत खदान में मशीन से उत्खनन प्रतिबंधित है।
मगर राजपुर के रेत घाट में
ठेकेदार द्वारा मशीनों का खुलकर उपयोग कर रहे है। दिन रात से हाइवा
वाहनों से सप्लाई की जा रही है । ठेकेदार द्वारा महानदी की सीना छल्ली करते
हुये दिन और रात दो चैन माउंटेन मशीन से हाइवा लोडिंग की जा रही है। रेत
की गहराई 4 से 5 फीट तक खुदाई किया जाना है लेकिन यहाँ 12 से 15 फीट तक
गहराई हो चुका है गहराई करने से नदी में पानी निकल आया है । खनिज विभाग इस
पर मूकदर्शक बना हुआ है ।
राजपुर के रेत खदान में मशीन से लोडिंग हो रहा है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है, जाकर देखता हूं ।
सनत साहू जिला खनिज अधिकारी धमतरी
एक टिप्पणी भेजें