थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही
धमतरी । 19 मार्च की सुबह 11:30 बजे पुलिस नियंत्रण
कक्ष को सूचना मिली कि थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खपरी में पोखन लाल साहू
लकड़ी के बत्ता से पेमन साहू की हत्या करने की नियत से ताबड़तोड़ वार कर
रहा है। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम द्वारा पुलिस अधीक्षक
बी.पी. राजभानु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे को
अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी अर्जुनी एवं पेट्रोलिंग पार्टी
को तत्काल मौके पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने
हेतु पॉइंट दिया गया।
घायल |
थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन तत्काल अपनी पेट्रोलिंग
पार्टी के साथ ग्राम खपरी मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में
मिला जिसे उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया। इसी बीच एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे भी मौके पर पहुंच गई जिनके द्वारा
घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित करने निर्देशित करते हुए घटना की
विस्तृत जानकारी ली गई, जिस पर ज्ञात हुआ कि मामूली बात को लेकर ग्राम खपरी
निवासी पेमन साहू एवं पोखन साहू के मध्य विवाद होने पर पोखन साहू ने हत्या
करने की नीयत से पेमन साहू के ऊपर प्राणघातक वार कर उसके शरीर के कई अंगों
में संघातिक चोट पहुंचाया कि प्रार्थिया गायत्री साहू की रिपोर्ट पर
आरोपी पोखन साहू के विरुद्ध मौके पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया
गया । तत्पश्चात घटना की विस्तृत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आरोपी
पोखन साहू पिता प्रीतराम साहू निवासी खपरी थाना अर्जुनी को घेराबंदी कर
हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने 100रु की शराब की मामूली बात को लेकर
पेमन साहू को लकड़ी के बत्ता से प्राणघातक चोट पहुंचाना स्वीकार किया एवं
घटना में प्रयुक्त लकड़ी के बत्ता को गवाहों के समक्ष पेश करने पर जप्त कर
विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के
समक्ष पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें