भूपेंद्र साहू
धमतरी। कोलियरी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन करते पाए जाने पर ट्रैक्टर और हाईवा को खनिज विभाग ने जप्त किया है।
लॉक
डाउन के दौरान कुछ मामलों में छूट देने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हुए
।जिसे देखते हुए बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई शुरू हुई ।रेत खदानों से रेत
उत्खनन भी शुरू हुआ ।लगातार कुछ क्षेत्रों में अवैध रेत खनन की शिकायतें चल
रही थी ।जिस पर शुक्रवार को खनिज विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते
हुए वाहनों को जप्त किया गया ।जिला खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि
कोलियरी क्षेत्र में सूचना मिली थी कि कुछ वाहन अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं
मौके पर टीम ने पहुंचकर 11 ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त कर रुद्री थाना
के अभिरक्षा में रखा है। आगे की कार्यवाही की जाएगी ।अवैध रेत उत्खनन मामले
में सतत कार्यवाही जारी है।
एक टिप्पणी भेजें