धमतरी | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा
है | प्रदेश में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं | एम्स रायपुर ने
ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है | जिसमे बालोद जिले में 7, बलोदाबाज़ार में 6,
कवर्धा जिले में 2 और राजिम में 1 मरीज़ के मिलने की पुष्टि हुई है |इसके
साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गयी है |
आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब
तक एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27हो गई है जिसमे बालोद 11,कोरिया 1
कवर्धा 2,जांजगीर 6,बलौदाबाजार 6,गरियाबंद ( राजिम ) 1 है।
धमतरी में भी जांच का दायरा बढ़ा
अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने एमटीआई न्यूज़ को बताया कि धमतरी जिले के
दोनों क्षेत्र बालोद और राजिम में संक्रमित मरीजों के मिलने से चौकसी बढ़ा
दी गई है। श्यामतराई आमदीऔर बूढ़ेनी चेक पोस्ट में विशेष हिदायत बरतने कहा
गया है ।वह खुद अभी चेकप्वाइंट की जांच में पहुंची थी। कोटा से आए कुरूद
में क्वॉरेंटाइन में रहे 14 बच्चों की जांच की गई है ।बाकी होम आइसोलेशन
में जिन को रखा गया है उनके लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है
।सोमवार को आईटीपीसीआर से पुनः चेक करवाई जाएगी ।इसके अलावा सभी थाना
प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर जो
क्वॉरेंटाइन में है वहां पर रात 12 बजे के पहले पूरी जांच कर रिपोर्ट दें।
एक टिप्पणी भेजें