गोवा में फंसे 165 मजदूरों को लाने बसें रवाना, आबकारी मंत्री लखमा ने दिखाई हरी झंडी




रायपुर। गोवा में फंसे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मजदूरों के लिए बड़ी खबर है। मजदूरों को लाने के लिए  रायपुर से 4 बसों को मंत्री कवासी लखमा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिन बसों को गोवा रवाना किया गया है उनका खर्चा सुकमा के कांग्रेसी कार्यकर्ता उठाएंगे।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि इन मजदूरों को लाने के लिए राज्य सरकार से अऩुमति मिल गई है।सुकमा जिले के उनके विधानसभा के 165 मजदूर फसे हुए है, उनको लेने यहां से 4 बसों को रवाना किया गया है।राज्य सरकार से इसकी अनुमति मिली है। बसों का खर्चा सुकमा के  कार्यकर्ता मिलकर वहन करेंगे। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो मजदूरों का ख्याल रखती है।जहाँ-जहाँ मजदूर फसे हैं उनको लाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। गोवा में फंसे मजदूरों के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात किया था। मुख्यमंत्री बोले थे कि उनको ट्रेन से लाना है लेकिन सीधे गोवा से रायपुर के लिए ट्रेन नहीं है। गोवा से पहले मुम्बई आना पड़ेगा। मजदूर लोग भटक जाएंगे इसलिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि बस जाने से अच्छा होगा। वहां जो मजदूर फंसे हैं वो एक जगह नही हैं अलग-अलग जगह पर फैले हुए हैं। आज मुख्य सचिव से मिलकर मैंने मजदूरों की सूची दी है। इस संबंध में उन्होंने गोवा सरकार से बात की है, उनको एक जगह कल रात तक इकट्ठा किया जाएगा.मंगलवार  सुबह वहां से बस वापस आएगी।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने