रायपुर: एक
ही दिन में 39 पॉजिटिव केस मिले है जो हैरान कर देने वाले है। एक ऐसा समय आ रहा था जब
राज्य से कोरोना खत्म हो रहा था तब 4 केस अस्पताल में भर्ती थे और अब तो
एक दिन में ही 39 केस मिल गए है।अब पॉजिटिव केस का आंकड़ा सैकड़ा पार कर
चुका है। 39 केस एक ही दिन में मिलना अपने आप में बड़ी बात है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने शुरुआती दौर में कोरोना को
नियंत्रित रखने में शानदार सफलता पाई थी। उसी राज्य में लॉक डाउन 4 में
मिली छूट के बाद कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना राज्य में
बलौदाबाजार, बालोद, मुंगेली, राजिम, कांकेर जैसे ग्रीन जोन में भी पहुंचकर
ताल ठोक रहा है। कांकेर जैसे आदिवासी क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी
है।
अब
दक्षिण बस्तर भर बस उसकी पहुंच से बाहर दिख रहा है। तमाम सरकारी सख्ती और
एहतियाती प्रशासनिक उपायों के साथ जनता का खुद को घरों में कैद रखना भी अब
बेकार होता नजर आ रहा है। लॉक डाउन के बाद सारे किए कराए पर पानी
फिरता नजर आ रहा है। शुक्रवार दोपहर तक 19 केस मिले थे जो रात होते होते 20 और
बढ़कर 39 हो गए। सुबह कोरबा में 12 बेमेतरा में 1 कांकेर में 3थे ।
शाम के बाद बालोद में 4 कवर्धा में 5 राजनांदगांव में 2 गरियाबन्द में 3
दुर्ग में 2 और बलौदाबाजार में 4 और केस मिले है।
एक टिप्पणी भेजें