भूपेंद्र साहू
धमतरी।हॉटस्पॉट
उज्जैन से दो बाइक में 9 लोग धमतरी पहुंचे ।धमतरी पहुंचने के बाद जिला
अस्पताल में सूचना दिए जिसमें से 5 लोगों को तत्काल क्वॉरेंटाइन के लिए भेज
दिया गया चार लोग की जानकारी नहीं मिल पाई ।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते
लॉक डाउन लगने पर जो व्यक्ति जहां गया था वहीं फंस कर रह गया है ।अब लोग
घर वापस लौटने के लिए बेचैन हो रहे हैं। जो भी साधन मिल रहा है उसी से ही
लौट रहे हैं ।इसी तरह नगर निगम क्षेत्र के अर्तगत रहने वाला एक परिवार 16
मार्च को उज्जैन गया हुआ था ।लॉक डाउन की वजह से फस जाने पर वापस लौटना चाह
रहे थे ।इसी बीच उनके परिजनों ने सलाह दी और दो बाइक में 9 लोग बच्चे सहित
4 को उज्जैन से निकलकर 8 मई को धमतरी पहुंचे। धमतरी पहुंचते हैं उन्होंने
अपना फर्ज निभाते हुए जिला अस्पताल में इसकी सूचना दी ।सबसे खास बात यह रही
कि धमतरी के लोग सिर्फ 5 ही थे लेकिन उन्हें जो छोड़ने आए थे वह 2 बच्चे
सहित चार लोग थे ।शायद उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखने का डर था इसलिए वे
चारों तुरंत वापस लौट गए ।इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि उज्जैन से पहुंचे 5 लोगों को
क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है ।बाकी और आने की जानकारी मिली थी लेकिन वह
मिल पाए।
एक टिप्पणी भेजें