रायपुर
26 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के लिहाज से आज एक ही दिन
में प्रदेश में 68 नये केस सामने आये हैं। वहीं 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी
लौटे हैं। प्रदेश में सर्वाधिक 27 संक्रमित मरीज मुंगेली में मिले हैं।
इसके अलावा बेमेतरा में 13, राजनांदगांव में 12, बालोद में 6, कांकेर में
4, बिलासपुर में 2, जशपुर में 2, बलरामपुर में 1, सूरजपुर में 1 मरीज मिले
हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 54 मरीजों की
रिपोर्ट देर शाम पाजेटिव आयी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा
है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 281 पहुंच गया है। जिनमेंसे 49
मरीज एम्स में भर्ती हैं।वहीं माना रायपुर में 70, बिलासपुर में 41,
अंबिकापुर में 21, रायगढ़ में 12 और राजनांदगांव में 34 मरीज भर्ती हैं।
छत्तीसगढ़
में कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 360 तक पहुंच गई हैं। इनमें
सबसे ज्यादा 70 मरीज मुंगेली के हैं। बिलासपुर में 42, कोरबा में 41 मरीज
मिले हैं। बिलासपुर संभाग में अब तक 181 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग संभाग
में अभी तक 97 केस आये हैं। दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा केस राजनांदगांव
से हैं, जहां 35 संक्रमित मिले हैं, वहीं बालोद में 24 और बेमेतरा में 15
मरीज मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें