पर्यावरण प्रेमी शत्रुघ्न पांडे ने वट सावित्री व्रत पर दिया अनोखा उपहार



10 से 20 फुट ऊंचे बरगद के पौधे खोज कर चौक चौराहों में लगाया 



 अब तक लगा चुके हैं डेढ़ लाख से अधिक पौधे

 

भूपेंद्र साहू
धमतरी।अमावस्या एवं वट सावित्री के पवित्र त्यौहार के अवसर पर हमारे देश में महिलाएं अपने सौभाग्य के लिए व्रत रख कर वट वृक्ष का पूजन करती हैं ।इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी  सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न पांडे ने 10 से 20 फुट ऊंचे बरगद के पौधे खोज कर रायपुर के खजाना चौक अंबेडकर चौक शास्त्री चौक घड़ी चौक में आने जाने वाले राहगीरों के छाया के लिए लगाया। 
 
ज्ञात हो कि पुलिस विभाग में पदस्थ शत्रुघ्न पांडे विगत कई वर्षों से जहां भी रहते हैं वहां पौधरोपण कर उनकी सेवा जतन करते हैं। धमतरी में हजारों पौधे लगाने के बाद अभी उनकी पदस्थापना रायपुर में है। वहां भी लगातार पर्यावरण जागरूकता चलाते हुए डिवाइडर एवं अन्य जगहों पर पौधरोपण कर रहे हैं। 

उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि यह मेरा सौभाग्य है 2019 में बरगद के 5000 पौधे भाटापारा, बलोदा बाजार, खरोरा, पाटन, नागपुर, अमरावती तथा आसपास के शमशान घाट तालाबों में गांव में पौधा लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।अब तक वे डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर चुके है। इसमें लोगों का लगातार सहयोग भी मिलता रहता है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने