मरीज स्वास्थ्य विभाग चिरायु में था पदस्थ, वार्ड क्रमांक 11 पूरी तरह सील
भानुप्रतापपुर ।गुरुवार को कांकेर जिले में कुल तीन
पॉजिटिव केस मिले है अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई
है। आज भी दो स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के चपेट में आए हैं। इसके साथ
जिले मे चार स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं, सीएमएचओ डॉ
जेएल उईके ने पुष्टि की है। भानुप्रतापपुर सुभाषपारा में एक कोरोना
पाजेटीव मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय
प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुचकर क्षेत्र को चारों तरफ से सील कर दिया है।
स्वास्थ्य के टीम मरीज को रायपुर ले गई है। जिले में अब तक कुल 15 मरीज
मिल चुके है
विदित हो कि
अभी तक कांकेर एवं दुर्गुकोंदल ब्लाक के क्षेत्र में ही कोरोना के मरीज मिल
रहे थे। आज गुरुवार को पहला मामला मिला नगर के सुभाषपारा निवासी जो कि
स्वास्थ्य कर्मचारी चिरायु दुर्गुकोंदल में पदस्थ है, जिनका रिपोर्ट कोरोना
पाजेटीव मिला है। खबर मिलते ही एसडीएम प्रेमलत्ता मंडावी, एसडीओपी अमोलक
सिह ढिल्लो, अध्यक्ष नगर पंचायत सुनील बबला पाढ़ी, सीएमओ ललित साहू,
तहसीलदार आनन्द राम नेताम, थानाप्रभारी शशिकला उइके,बीइओ संजय ठाकुर,बीएमओ
एच् एल ठाकुर, डॉक्टर अखिलेश ध्रुव, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग सहित
पुलिस विभाग के जवान मौजूद रहे।
भानुप्रतापपुर
क्षेत्र की समस्त दुकाने आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश नगर पंचायत सीएमओ
ललित साहू ने दिए हैं जिसमे फल दूध दवाई एवं पेट्रोल पंप सहित सभी
प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें