भूपेंद्र साहू
धमतरी । शहर में लॉक डाउन में शराब दुकान खुलने से अपराध भी बढ़ने लगे हैं।शुक्रवार को रूद्री रोड और हटकेशर वार्ड में छीना झपटी और जबरन वसूली जैसी वारदात देखने को मिली।
पहली घटना रूद्री रोड की है कर्मा माता चौक महात्मा गांधी वार्ड निवासी देवकुमारी ढीमर ने शिकायत कराई कि जीनाश बुटिक में काम करती हूं आज 08 मई को साईकल से रत्नाबांधा रोड बुटिक काम करने जा रही थी सुबह करीबन 8.50 बजे ओजस्वी नर्सिग होम के पास पहुंची तभी मेरे मोबाईल में फोन आने पर मैं रूककर बात करने लगी उसी समय मेरे पीछे गोकुलपुर चौक की ओर से एक मोटर सायकल में सवार दो अज्ञात लडके आये और मुझे झपटा मारते हुए मेरे मोबाईल realme C2 जिसमें जियो कंपनी सीम 7049694868, आइडिया कंपनी का सीम 8815395104 लगा जिसका IMEI नंबर 861848047615711, 861848047615703 है जिसे चोरी कर मौके से दोनो भाग गये तथा उनके मोटर सायकल का नंबर नही देख पायी हूं मुझे कोई चोट खरोच नही आई है ।रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 356 ,379 दर्ज किया गया है ।
प्रार्थी |
कुलेश्वर गंगबेर ने बताया कि मैं ग्राम लोहरसी धमतरी में रहता हूं मूर्ति बनाने का काम करता हूं आज 8 मई को धमतरी सामान लेने आया था धमतरी से वापस घर जाते समय हटकेशर के शराब भट्टी जा रहा था करीबन 11.30 बजे हटकेशर के श्मशान घाट के पास जैसे ही पहुंचा तो तीन लडके थे जिन्होनें मेरे मोटर सायकल को जबरन रोककर मोटर सायकल के चाबी को बंद कर दिये तथा मुझे राड दिखाकर अश्लील मां बहन की गालियां देने लगे मैने मना किया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की करते मुझे डराकर एक अजय सोनावनी नाम का लडका ने मेरे जेब में रखे 500 व 50 के नोट कुल 1500 रूपये को निकाल लिए है मैं डर के कारण मोटर सायकल से शराब भट्टी के पास जाकर लोगो को बताया हूं ।
हरी और कुलेश्वर की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अजय सोनवानी व 2 अन्य लड़कों के खिलाफ धारा 294,341,356,34,379,506,327,दर्ज किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें