ग्रामीण सीएम से शिकायत करने की तैयारी में है
पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी)।। विकासखण्ड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिरझुली के
आश्रित ग्राम कमारिनमुड़ा वार्ड क्रमांक 11के पनखटटी नाला में भूमि सरक्षण
विभाग द्वारा धमतरी द्वारा हरित क्रांति योजना के तहत वर्ष 2016-17 में
सिंचाई सुविधा के लिये कमारिनमुड़ा पनखटटी नाला में 14.99 लाख रूपये की
लागत से चेक डेम का निर्माण कराया गया था । चेक डेम में घटिया सामग्री का
उपयोग करने से दो वर्ष में चेक डेम टूट गया । निर्माण कार्य के दौरान
अधिकारियों ने गुणवत्ता का नहीं दिया था। जिसके चलते अनिमियतता की पोल खुल
गई।
कमारिनमुड़ा के ग्रामीण सुकू राम ध्रुव, पूर्व पंच देवेंद्र कुमार
नेताम,गुलाब राम ध्रुव,सुरेश मरकाम,ओमप्रकाश मरकाम,घनश्याम नेताम,सोमकुमार
नेताम,सुकलाल मरकाम,देवसिंग मरकाम ने बताया कि चेक डेम टूट जाने से लगभग
40 एकड़ फसल में सिंचाई नही हो पाता है। गर्मियों के दिनों में पानी काफी
समस्या होती है । चाल
ग्रामीणों ने मई 2019 में कलेक्टर जनदर्शन में चेक डेम
की जांच और भूमि सरक्षंण विभाग के दोषी अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही
की मांग की थी । जिसे संज्ञान में लेते हुये कलेक्टर रजत बंसल ने उच्च
अधिकारियों की जांच दल गठित कर मामले की जांचके आदेश दिये थे ।लेकिन इस मामले में दोषी अधिकारियों के
ऊपर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है और न ही चेक डेम की मरम्मत हुआ है । वही ग्रामीण
सीएम से शिकायत करने की तैयारी में है।
ग्राउंड रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें