तेंदुभाठा में अनियंत्रित ट्रेक्टर के खेत मे घुसने से चालक सहित दो की मौत



तीन घायल ,एक स्थिति गंभीर रायपुर रिफर


पवन निषाद 
मगरलोड। ब्लाक मुख्यालय से  महज एक किलोमीटर दूर ग्राम तेंदुभाठा में  सोमवार की शाम तेज रफ्तार  ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसा जिससे चालक सहित दो की मौत हो गई । मिली जानकारी अनुसार  सोमवार को बनियातोरा निवासी मानिक राम साहू की  ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 05 एई 1025 जो धान  मिजाई करने मडेली गांव गया हुआ था । चालक थ्रेसर मशीन को छोड़ने अपने घर तेंदुभाठा आया था ।  शाम 5.30 बजे को  चालक ट्रेक्टर की  ट्रॉली लाने मडेली के लिये निकला था । तेंदुभाठा और मगरलोड के बीच नहर के पास  ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर खेत मे जा घुसा । ट्रेक्टर में बैठे गणेश राम ध्रुव पिता रोहित ध्रुव उम्र 27 वर्ष की गिरने से घटनास्थल में ही  मौत हो गई  ।चालक सन्तु राम ध्रुव पिता रतनू राम स्वयं घायल हो गया और उनका बड़ा बेटा ओजस्वी ध्रुव 10 वर्ष  व छोट बेटा टाकेन्द्र ध्रुव 6 वर्ष, देवकरण ध्रुव पिता अशोक ध्रुव उम्र 19 वर्ष ,चंदन साहू पिता चेतन साहू उम्र 6 वर्ष घायल हो गए ।
 
ग्रामीणों ने घायलों को  संजीवनी 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में उपचार के भर्ती कराया।  घायल चालक सन्तु ध्रुव को बेहतर इलाज के लिए धमतरी रिफर किया गया था मगर रास्ते मे ही दम तोड़ दी  ।वही उनके छोटे बेटे ओजस्वी ध्रुव के सिर में गंभीर चोट व दायां पैर टूट गया है जिनको रायपुर रिफर किया गया । दो लोगों की मौत से  गांव मातम में छा गया है। पुलिस ने  मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।सुभाष लाल थाना प्रभारी मगरलोड ने बताया कि लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाने पर चालक के खिलाफ धारा  279,337,304(A) भा0द0वि0 अपराध दर्ज किया गया है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने