ग्राम पंचायत करैहा के एनीकट में अधिग्रहित जमीन का किसानो को मिला मुआवजा


आरती गुप्ता
 नगरी ।ग्राम करैहा में किसानों की सिचाई सुविधा एवं जल संरक्षण के मकसद से शासन द्वारा एनीकट का निर्माण कराया गया है। इसी एनीकट में संग्रहित पानी का उपयोग किसान अपनी जमीनों पर फसल उत्पादन में करते है। शासन द्वारा एनीकट निर्माण के समय ग्राम के कुछ किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया था। जिसकी  मुआवजा राशि का चेक ग्रामपंचायत करैहा में विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव व अनुविभागिय अधिकारी राजस्व सुनील शर्मा के करकमलों से वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व आबकारी अधिकारी लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक उपाध्यक्ष नगरी जावेद मेमन, विश्वजीत नेताम, रोशन लाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
ये किसान हुए लाभान्वित-
करैहा के किसान हलालखोर को 158080रु , रामस्वरूप को 118560रु , पुसऊ राम को 296400रु  व धनीराम को 294000 रुपये मुआवजा राशि प्रदान की गई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने