घटना में शामिल दो अपचारी बालकों को किया गया न्यायालय में पेश
धमतरी ।खेमराज साहू निवासी ग्राम सांकरा थाना सिहावा
ने रिपोर्ट किया था कि ग्राम सांकरा में स्थित उसके वर्ल्ड मोबाइल
प्वाईंट दुकान में दिनांक 26-27 अप्रेल की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर
दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 08नग मोबाइल फोन, 02नग
पावर बैंक, 05नग ब्लूटूथ, 03 स्पीकर जुमला कीमती 49700/-रू को चोरी कर ले
गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिहावा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध
धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना क्रम में पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 10 अप्रेल की
सुबह करीबन 3:00 बजे ग्राम सांकरा स्थित धुनी साइकिल स्टोर में दो
नाबालिक बालक मिलने एवं उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पूछताछ किया गया
जिनके द्वारा दिनांक 26-27 की रात्रि ग्राम सांकरा स्थित वर्ल्ड
मोबाइल प्वाईंट दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व अन्य सामान चोरी करना
स्वीकार करते हुए चोरी किए गए 08नग मोबाइल फोन, 02नग पावर बैंक, 05नग
ब्लूटूथ, 03 स्पीकर व पुराने रिपेयरिंग के 07नग मोबाइल फोन को बरामद किया
गया है। दोनों अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
इस प्रकार थाना प्रभारी सिहावा संतोष मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक
गेंद लाल साहू, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक शंकर दयाल त्रिपाठी व
सहायक आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव के द्वारा चोरी गए माल मशरूका व अज्ञात चोरों
की पतासाजी कर शत-प्रतिशत माल बरामद करने में सफलता अर्जित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें