पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी) ।।हर साल सोमवती आमवस्या को महिलाए अपने पति की लंबी आयु और
परिवार के सुख शान्ति की कामना के लिए वट सावित्री की पूजा की । पूजा के
लिए सुरक्षित जगह पहुची महिलाये ने वट सावित्री की पूजा की. महिलाए बारी
बारी से पूजा करती रही ।
ब्लाक के ग्राम राजपुर , डाभा , मेघा ,बोरसी,
नवागांव, खिसोरा ,हसदा, करेली बड़ी की महिलाओं ने पति की लम्बी आयु की
कामना के साथ ही परिवार को और देश वासियों को कोरोना महामारी से बचाने लिए
किये वट सावित्री पूजा मन्नत मांगी । ग्राम हसदा की विद्या यादव ने कहा
हर साल हम महिलाए अपने पति की लम्बी आयु के लिए वट सावित्री पूजा करती है
इस बार कोरोना से बचाने के लिए देवी से प्रार्थना की है ।ग्राम डाभा के
तुलसी निषाद, तिलेश्वरी निषाद, डिगेश्वरी निषाद, दीपा साहू ने कहा की हर
साल हम महिलाए यमराज से अपने पति को बचाने और पति की लम्बी उम्र की कामना
करती है पर इस बार पुरे विश्व में यमराज से ज्यादा खतरनाक कोरोना से देश को
और कोरोना योद्धाओ को बचाने देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए देवी से
प्रार्थना की है।
एक टिप्पणी भेजें