भारतमाता व जनसेवा को समर्पित रहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छः वर्ष -रँजना साहू


धमतरी। केंद्र सरकार के छः वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे होने पर, विधायक रँजना साहू ने कहा है कि वास्तव में यह कार्यकाल जनता की सेवा का तथा भारत माता की लिए पूर्णता समर्पित होकर कार्य करने की उत्कृष्ट समर्पण के रूप में जाना जावेगा ऊन्होने आगे कहा है कि विश्व पटल पर भारत माता का सर ऊंचा हो इसलिए आर्थिक के साथ ही  सुरक्षात्मक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने जो कदम उठाए हैं उसके लिए पूरा देश एक लंबे समय से तरस रहा था प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष देश का मुकुट कहलाने वाला कश्मीर तथा धरती का स्वर्ग धारा 370 के जकड़न से जब कराह रहा था ऐसे में उसे हटाकर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का साहसिक  निर्णय जो लिया गया है वह वास्तव में अखंड भारत के शुरुआत का एक सुनहरा अध्याय है हिंदू धर्म के आराध्य स्थल प्रभु राम की जन्म स्थली के विवाद को शालीनता के साथ समझा कर राम मंदिर निर्माण का बहुप्रतीक्षित आस्था और श्रद्धा को प्रारंभ किया गया वह  सर्वस्वीकृत होकरस्वागतेय बनकर शान्ति भाईचारे की मिशाल बन गया है
 
  वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के समय में उससे लड़ने के लिए पूरा देश जिस तरह से एक साथ खड़े अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुआ जिसेस पहली बार देखा किसी जनप्रतिनिधि साथ पूरा का पूरा राष्ट्र है इन सबके बीच आने वाला समय देश के हर नागरिकों के लिए चुनौतीपूर्ण है इसे लेकरविधायक रँजना साहू ने अह्वान किया है कि हम सब मिलकर वैश्विक महामारी को रोना से लड़ने के लिए अपने नैतिक आत्म बल को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित करें यही केंद्र सरकार को सहयोग करने तथा भारत माता के लिए समर्पित व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के प्रति निस्वार्थ सहयोग होगा

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने