थाना प्रभारी के मौजूदगी में काटा गया केक,एसपी ने भी दी बधाई
धमतरी। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस संक्रमण पर जंग जीतने शासन
,प्रशासन से लेकर हर कोई अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है ।चाहे वो
स्वास्थ्य कर्मी हो, पुलिस कर्मी ,या फिर आम लोग।इस बीच जिले के सिहावा
थाना में पदस्थ डी आर जी के कांस्टेबल मुकेश ध्रुव भी सिहावा थाना इलाके के
ग्राम बीड़गुड़ी में चेक पोस्ट पर अपना ड्यूटी निभा रहे है। 6 मई
को कांस्टेबल का जन्मदिवस था।सिहावा थाना प्रभारी सन्तोष मिश्रा के
नेतृत्व में बिरगुड़ी में नाकेबंदी पॉइंट का संचालन किया जा रहा है।जहाँ
कोरोना वारियर्स के रूप में तैनात होकर जवान मुकेश ध्रुव अपनी सेवा दे रहे
है।ड्यूटी के दौरान आरक्षक मुकेश ध्रुव का 30 वाँ जन्मदिन नियम को
ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी के मौजूदगी में केक काटकर मनाया गया।
जिले के एसपी बी. पी. राजभानू ने भी बधाई सन्देश देकर कांस्टेबल का
उत्साहवर्धन किया।आरक्षक ने बताया कि उसने सोचा नहीं था कि कोई ऐसे भी
उसका जन्मदिवस मनायेगा,कहा मेरा स्टाफ मेरा परिवार है । मौजूदा हालात को
देखते हुए मेरा स्टाफ,परिवार ने मेरा जन्मदिवस मनाकर इस दिन को यादगार बना
दिया।मुझे बहुत अच्छा लगा ये सब टीआई सर के कारण संभव हुआ। इस दैरान प्रधान आरक्षक हरीश
मेश्राम,सत्यनारायण नेताम,राम कश्यप,सहित ग्रामीण मोहित जैन,संजू
सोम,दुर्गेश यादव,एस डी त्रिपाठी,अकबर कश्यप,ने बारी बारी आकर जन्मदिन की
बधाई देकर सम्मान किया।
एक टिप्पणी भेजें