धमतरी।सार्वजनिक क्षेत्र
में काम करने वाली संस्थाओं को लाँकडाऊन का पालन कर आवश्यक सेवा प्रदान करना जरुरी है। जिला सहकारी बैंक
शाखा धमतरी मे पहुचने वाले किसानों की सुविधाओं के लिए विधायक रँजना साहू
स्वयं बैक पंहुच कर नराजगी व्यक्त की।
गौरतलब है कि मंगलवार को जब किसानों अपने खातो से पैसे आहरित
करने सहित अन्य कृषि क्षेत्र के कार्य के लिए बैक की धमतरी शाखा पंहुचे तो
वहां सड़क पर खडें होकर चिलचिलाती गर्मी में अपनी बारी का इंतजार करना पड
रहा था। यहां तक कि बुनियादी सुविधाएं मुहैया भी नही कराई जा रही थी। जिस
पर विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने बैक पंहुच कर तत्काल जिम्मेदार अधिकारी
को छांव , शुद्ध पेयजल ,सेनेटराईज सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध
कराते हुए, मानवीय सुरक्षा के लिए समाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश
दिये। विधायक रंजना साहू के समक्ष किसानों में हेमंत गोस्वामी
ग्राम दोनर, जितेंद्र नेताम ग्राम नवागांव, नरेश कुमार ग्राम दोनर, परशुराम
मंडावी ग्राम कोरेगांव, महेश सोनकर ग्राम मुड़पार, विनय मंडावी ग्राम
मालगांव एवं विभिन्न किसानों ने अपनी बात रखी।
एक टिप्पणी भेजें