आखिर करेली बड़ी पुलिस ने ऐसा क्या कर दिया जिससे वे सुर्ख़ियों में है



चौकी प्रभारी ने गुमें 50000रु  सहित दस्तावेज को लौटाया

 
पवन निषाद
मगरलोड। धमतरी पुलिस ने बुधवार को कुछ ऐसा काम कर दिया जिससे न सिर्फ विभाग का मान बढ़ा है बल्कि क्षेत्र में सर्वत्र प्रशंसा भी हो रही है बताया गया कि बुधवार 13 मई की शाम करेली बड़ी चौकी पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी ।लगभग 6 बजे पेट्रोलिंग के दौरान कुलेष्वर महादेव मन्दिर के पास एक बेग लावारिस हालत मे पड़ा हुआ मिला,जिसे खोलकर चेक करने पर उसके अन्दर 50,000/- रु नगद एवं कई  पेन कार्ड , पास बुक , एवं जमीन सम्बंधित दस्तावेज थे। 
 
कागजातों मे दिये गये नाम एवं मोबाइल नम्बरों पर संपर्क किया तो उक्त बेग चौबेबान्धा राजिम निवासी तुकेश्वर साहू पिता रामाश्रय साहू का होना पाया गया।जिससे संपर्क कर चौकी प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा ने  बेग एवं रुपयों को उनके हवाले कर दिया ।तुकेश्वर साहू ने गुमा हुआ बेग एवं पैसा प्राप्त होने पर  धमतरी पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी। निश्चित ही यह थाना प्रभारी चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य है। ज्ञात हो कि भूपेंद्र चंद्रा के प्रभार लेने के बाद से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं वही अपराधों में भी कमी आई है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने