आरती विनोद गुप्ता
नगरी ।नगर
के समाज सेवी संस्था सर्वधर्म सेवा समिति एवं सहयोगात्मक भाव से परिपूर्ण
नगर के युवा संगठन गरीब एवं असहाय लोगो की मदद के लिए एक मिसाल बन रहा है।
इनके द्वारा इस आफतकाल में हजारों लोगों को भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध
कराई जा चुकी है। समिति अध्यक्ष सनी छाजेड़, अनिल वाधवानी, रूपेंद्र साहू,
कमलेश प्रजापति, सचिन भंसाली, हरीश यादव, ललित निर्माककर,अंकित बोहरा, हसन
राजा, विनोद गुप्ता समाज सेवा, फल, भोजन, जरूरत सामाग्री, वितरण और मानव
सेवा, पशु सेवा के लिए बहुत कार्य किया है। समाज मे फैले कोरोना महामारी से
लड़ाई लड़ने के लिए निरंतर लोग एक दूसरे का सहयोग कर रहे है।
ये सभी
समाजसेवी युवक सभी को सोशल डिस्टेंस और पूरी सावधानी से मास्क, सेनेटाइजर
का उपयोग करने के निवेदन के साथ कई प्रकार से मदद कर रहे है। इनके द्वारा
धमतरी पुलिस विभाग में 50 उच्च मानक के मास्क का वितरण जिले के पुलिस
कप्तान को किया गया है। जिससे खुश होकर पुलिस कप्तान बीपी राजभानु ने नगरी
प्रवास के दौरान सभी से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की जिस पर गुरुवार को
युवा कार्यकर्ता अनिल वाधवानी, सनी छाजेड़, हरीश यादव, सचिन भंसाली, अंकित
बोहरा, विनोद गुप्ता ने नगर के रेस्टहाउस में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान
पुलिस अधीक्षक महोदय से क्षेत्र की समस्याओं की विस्तार से बातचीत भी हुई।
पुलिस कप्तान ने कहा कि इस महामारी में सभी लोगो की नैतिक जिम्मेदारी है कि
वह देश को पटरी पर लाने के लिए जनता का हरसंभव सहयोग करे। इस दौरान
अनुविभगिय अधिकारी पुलिस नीतीश ठाकुर, नगरी थाना प्रभारी नकुल सिंह ठाकुर
भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें