लॉक डाउन के सूनेपन में स्कुल में किया हाथ साफ,कबाड़ी के साथ धरा गया



 कंप्यूटर लैब से चोरी हुए एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, माइक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर व लेन केबल बरामद


 थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम की कार्यवाही

धमतरी । जिला कंप्यूटर शिक्षण केंद्र धमतरी  में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।प्रभारी एन पांडेय ने को थाना सिटी कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्जकराई  कि डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल रामपुर वार्ड धमतरी स्थित जिला कंप्यूटर शिक्षण केंद्र के कंप्यूटर लैब के खिड़की को तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति कंप्यूटर लैब हॉल में घुसकर वहां रखे पुरानी इस्तेमाली सामान 01नग प्रोजेक्टर, 01नग एलईडी टीवी, 02नग सीसीटीवी कैमरा, 01नग डीवीआर, 10नग यूपीएस, दो नग माइक सेट व लैन केबल तार जुमला कीमती करीबन 49500रु  को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 
       मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही बाऊ उर्फ कमल प्रसाद देवांगन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने  01 मई की रात्रि करीबन 11:00 बजे स्कूल के पीछे की दीवार से कूदकर खिड़की तोड़कर कंप्यूटर शिक्षण केंद्र के हाल कमरे अंदर घुसकर वहां रखें 01नग प्रोजेक्टर, 01नग एलइडी टीवी, 02 सीसीटीवी कैमरा, 01नग डीवीआर, 10 नग युपीएस, 02नग सीपीयू, 01 माइक सिस्टम के साथ लैन केबल तार को चोरी कर बोरियों में भरकर स्कूल के पीछे झाड़ी में छिपाकर रखना एवं एलईडी टीवी को अपने घर ले जाना बताया।  प्रोजेक्टर, 2  सीसीटीवी कैमरा,  डीवीआर,माइक सिस्टम व लैन केबल तार को रुद्री रोड स्थित गोलू कबाड़ी के पास बिक्री करना बताया जिस पर कबाड़ी गोलू उर्फ संतोष ध्रुव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चुराई हुई संपत्ति को  क्रय करना स्वीकार करने पर उसके घर से बरामद कर जप्त किया गया। मेमोरेंडम कथन एवं अपराध स्वीकार करने व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी बाऊ उर्फ कमल देवांगन पिता विष्णु देवांगन उम्र 18 वर्ष निवासी गौरा चौरा के पास रामपुर वार्ड धमतरी  को विधिवत गिरफ्तार किया गया, साथ ही चुराई संपत्ति को क्रय करने वाले कबाड़ी गोलू उर्फ संतोष ध्रुव पिता रामविशाल उम्र 32 वर्ष निवासी पीएचई ऑफिस के पास रूद्री रोड धमतरी को धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही  करते हुए  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम, सउनि संजय लांजे, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक प्रहलाद बंछोर, आरक्षक कुलदीप सिंह, दीपक साहू की संयुक्त टीम के द्वारा चोरी करने वाले आरोपी सहित चुराई हुई संपत्ति को खरीदने वाले कबाड़ी को पकड़कर चुराये सामान को बरामद करने में सफलता अर्जित की  है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने