धमतरी 19 मई 2020। नोवेल कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के संकट काल और लॉकडाउन
के बीच अन्य राज्यों व जिलों से माइग्रेंट व्यक्तियों एवं श्रमवीरों का
आवागमन लगातार जारी है, जिनकी सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने धमतरी अनुभाग अंतर्गत सीमावर्ती नाकाबंदी
पॉइंट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के साथ
पहुंचकर जायजा लेकर ड्यूटी में तैनात जवानों को कर्तव्यों का निर्वहन
सावधानीपूर्वक करने हिदायत दिये । तत्पश्चात धमतरी अनुविभाग अंतर्गत सभी
अधिकारियों व इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग हेतु लगाई गई सभी पेट्रोलिंग
पार्टियों व चेक पोस्ट के अधिकारी-कर्मचारी जिनकी दूसरे शिफ्ट में ड्यूटी
थी, उन्हें भी पुलिस कम्पोजिट बिल्डिंग में बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश
दिए।
साथ ही
माइग्रेंट व्यक्तियों व श्रमवीरों के आवागमन के दौरान स्वयं की सुरक्षा
हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए उन्हें जरूरी सुविधाओं सहित मदद
करने तथा धमतरी पुलिस व प्रशासन द्वारा बनाई गई योजनाओं व संसाधनों हेतु
लगाए गए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर उसका
क्रियान्वयन ठीक ढंग से करते हुए श्रमवीरों की आवश्यक मदद करने निर्देशित
किए तथा इस चिलचिलाती धूप में ड्युटी के दौरान आ रही तकनीकी परेशानियों को
दूर करने का प्रयास भी किया ।पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों
का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ उसी टेंट में ही जमीन में बैठकर भोजन किए
और उन्हें कोरोना संकट के दौरान ईमानदारी से संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों
का निर्वहन करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने प्रेरित किए हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
भावेश गौतम, अर्जुनी उमेंद टंडन, रूद्री युगल किशोर नाग, केरेगांव गगन
वाजपेई, अकलाडोंगरी मथुरा सिंह ठाकुर, यातायात प्रभारी सत्यकला
रामटेके, सुबेदार रेवती वर्मा, पुलिस नियंत्रण कक्ष, पुलिस कार्यालय व
वायरलेस स्टाफ, धमतरी अनुविभाग अंतर्गत चेक पोस्ट में ड्युटीरत् जवान व सभी
थानों की पेट्रोलिंग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें