धमतरी 26 मई 2020। जिले में कोविद-19 नोबेल कोरोना वायरस के दो पाॅजीटिव केस स्थानीय बठेना वार्ड में प्राप्त हुए हैं, जिसकी वजह से शासन के निर्देशानुसार कन्टेनमेंट जोन में समस्त प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हंै। इस संबंध में कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि डीसीएच अस्पताल के कन्टेनमेंट जोन में स्थित होने के कारण बाह्य रोगी जो उक्त अस्पताल में उपचाररत थे, वे अब डीसीएच अस्पताल में चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इस हेतु जिले के ग्रीन जोन में आने वाले अस्पतालों में जाकर अपना उपचार करा सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि आपातकाल की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्यगत सुविधाओं एवं सेवाओं की वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने सभी जिलावासियों से जहां तक संभव हो, घर में ही रहने तथा अतिआवश्यक होने पर ही मास्क लगाकर, सोशल व फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सतर्कतापूर्वक बाहर निकलें। ग्रीन जोन में आने वाले चिकित्सालयों की सूची इस प्रकार है-
1 जिला शास0 हाॅस्पिटल धमतरी डाॅ. एस.एम.एम मूर्ति सिविल सर्जन 07722.237779
2 धमतरी हाॅस्पिटल, अम्बेडकर चैक धमतरी डाॅ राकेश साहू हडडी रोग 07722-236888
3 ओजस्वी नर्सिंग होम, रूद्री रोड धमतरी डाॅ राहूल ठाकूर एमएस जनरल सर्जरी 07722-235501
4 भगवती हाॅस्पिटल, विवेकानन्द नगर धमतरी डाॅ आदित्य रावत एमएस जनरल सर्जरी 07722-237200
5 गुप्ता हाॅस्पिटल, रत्नाबांधा रोड धमतरी डाॅ सुमित गुप्ता जनरल सर्जरी 9669980400
6 प्रदीप हाॅस्पिटल कुरूद जिला - धमतरी डाॅ प्रदीप साहू शिशु रोग विशेषज्ञ 9826630262
7 हिशीकर हाॅस्पिटल,संजय नगर कुरूद जिला - धमतरी डाॅ प्रदीप हिशीकर आर्थोपेडिक सर्जन 9425504529
डीसीएच के डॉक्टर टेलीमेडिसिन के जरिए देंगे मरीजों को सेवाएं
नगर के बठेनापारा वार्ड में सोमवार 25 मई की शाम को कोरोना
वायरस के दो पॉजिटिव प्रकरणों की जानकारी हुई, जिसकी वजह से निजी डीसीएच
अस्पताल को कंटेनमेंट जोन में चिन्हांकित किया गया है। चूंकि ग्रामीण
क्षेत्र के मरीज़ काफी संख्या में उपचार कराने यहां आते हैं। इसे दृष्टिगत
रखते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल ने अस्पताल प्रबंधन से टेलीमेडिसिन सेवा
उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों
से ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही हैं जिसमें दिए गए नंबर पर मरीज कॉल करके अथवा
जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉल करके चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे। टेली मेडिसिन
सर्विस की समय सारिणी निम्नानुसार है-
एक टिप्पणी भेजें