चौकी करेली बड़ी पुलिस की कार्यवाही
मगरलोड/धमतरी । बुधवार 6 मई को प्रार्थी कामता राम साहू पिता भागी राम
साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करेली बड़ी ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 मई की शाम 6:00 बजे अपने मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक
CG 05 R 3899 को अपने घर से लगे हुए ब्यारा में बने छपरी के अंदर रोज की
तरह रखकर रात्रि करीबन 10:00 बजे मेन गेट व घर का मुख्य दरवाजा बंद किया था ।
सुबह उठकर देखा तो ब्यारा में रखे उक्त मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर
रात्रि में चोरी कर ले गया।उक्त रिपोर्ट पर चौकी करेली बड़ी में अज्ञात
आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी
में लिया गया।
उच्च अधिकारीयों के आवश्यक निर्देश पर चौकी करेलीबड़ी के सहायक उप
निरीक्षक एनआर साहू अपने स्टाफ के साथ ग्राम कुंडेल नाला के पास आने जाने
वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि सूचना तंत्र के माध्यम
से ज्ञात हुआ कि करेली बड़ी निवासी धर्मेंद्र साहू चोरी हुई बजाज डिस्कवर
मोटरसाइकिल में ग्राम कुंडेल की ओर घूम रहा है जिस पर घेराबंदी कर
धर्मेंद्र साहू को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया
गया, जिसने उक्त मोटरसाइकिल को कामता राम साहू के घर ब्यारा से चोरी कर
सिरकट्टी आश्रम (पांडुका) में छिपाना तथा आज आश्रम से निकालकर मगरलोड तरफ
से कुंडेल तरफ आना बताया जिसके कब्जे से चोरी गई
मोटरसाइकिल
CG 05 R 3899 को बरामद कर आरोपी धर्मेंद्र साहू पिता सालिक राम साहू उम्र
19 वर्ष निवासी ग्राम करेली बड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी को
गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त
किया गया है।
इस
प्रकार सउनि एन आर साहू, आरक्षक बाबूलाल मरकाम, गांधी सोनकर, सैनिक भेषराम
सिन्हा के द्वारा अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर चोरी गई मोटरसाइकिल एवं
अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर
गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई ।
एक टिप्पणी भेजें