भूपेंद्र साहू
धमतरी।बिरेझर
पुलिस चौकी में एक ऐसा मामला आया है जिसमें हाईवा वाहन मालिक ने जप्त वाहन
को छुड़ाने के लिए खनिज विभाग का फर्जी दस्तावेज जमा कर वाहन को फिर से
रेत परिवहन में संलग्न किया ।आखिरकार वाहन मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
किया गया । खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य ने चौकी बिरेझर में 16 मई को
रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 दिसंबर 2019 को खनिज विभाग द्वारा ग्राम में छाती
में वाहन हाइवा क्रमांक सीजी 07 BJ 3375 को रेत के अवैध उत्खनन परिवहन
में संलग्न पाए जाने पर वाहन चालक अजय पाल उतई डूमरडीह जिला दुर्ग के कब्जे
से रेत सहित वाहन विधिवत जप्त कर चौकी बीरेझर में रखा गया था। 2 जनवरी
2020 को भरदा में पुनः उसी वाहन को चालक अजय पाल द्वारा रेत का अवैध परिवहन
करते पाए जाने पर जप्त कर थाना परिसर कुरूद में रखा गया।
शिकायत में यह
बताया गया कि वाहन मालिक ज्ञानेंद्र देवांगन निवासी पतोरा को नोटिस देने के
बावजूद जवाब प्रस्तुत नहीं किया बल्कि उसने खनिज विभाग का ऐसा दस्तावेज
बिरेझर चौकी में पेश किया था जिसमें का हस्ताक्षर एवं कार्यालय का शील
मुद्रा उनके विभाग का नहीं था । इसी फर्जी दस्तावेज के माध्यम से बीरेझर
चौकी से उसने वाहन निकाल लिया था ।बिरेझर पुलिस चौकी में खिलावन कुलार्य की
शिकायत के बाद वाहन स्वामी ज्ञानेंद्र देवांगन के खिलाफ धारा 420,467,
468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें