लाॅकडाउन की स्थिति में विद्यार्थियों को निर्बाध एवं नवाचारी शिक्षा मुहैया कराने पर दिया जोर
धमतरी,
13 मई 2020।कोरोना वायरस (कोविद-19) के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते
हुए कलेक्टर रजत बंसल ने विद्यार्थियों को निर्बाध, अनवरत एवं
नवाचारी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज विकासखण्ड शिक्षा
अधिकारियों तथा संकुल समन्वयकों की बैठक दोपहर 12.30 बजे वीडियो
काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से ली। कलेक्टर ने वी.सी. के दौरान बताया कि
वर्तमान परिदृश्य में आॅनलाइन पद्धति से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान
करना ही बेहतर और कारगर उपाय है, इसलिए शिक्षक इसके लिए मानसिक रूप से
तैयार हो जाएं कि आने वाले दिनों में इसी प्रणाली से शिक्षा का आदान-प्रदान
किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर की जानकारी से शिक्षकों
के साथ-साथ पालक भी अवगत होंगे , इसके लिए यह अच्छा माध्यम साबित होगा।
एक टिप्पणी भेजें