जुर्रत तो देखिये पुलिस कंट्रोल रूम में ही फोन कर करने लगा अश्लील बातें,हुआ गिरफ्तार



 मना करने पर भद्दी भद्दी गाली देता था,थाना रुद्री, कुरूद व शक्ति टीम की संयुक्त कार्यवाही

धमतरी 17 मई 2020 । पुलिस सम्बंधित आवश्यक कार्य व लॉक डाउन के दौरान अधिकारीयों से सतत संपर्क के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। पॉइंट से संपर्क बनाए रखते हुए प्राप्त सूचनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों तक एवं उनसे प्राप्त निर्देशों को तत्काल संबंधित  को बताकर तत्परता से सहयोग किया जा रहा है ।इसी दरमियान 16 मई  को पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात महिला स्टाफ  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल नंबर 70671-32513 से बार-बार कंट्रोल रूम के शासकीय दूरभाष नंबर 100 व 232511 में फोन करके अनावश्यक बात बोलने पर उसे बताया गया कि यह पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर है तो वह गंदी गंदी गालियां देने लगा जिसे मना करने व अनावश्यक दोबारा फोन नहीं करने कहने पर अश्लील बात बोला। फोन डिस्कनेक्ट करने पर भी कई बार फोन करके अश्लील बात कहते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए ड्यूटी में तैनात महिला स्टाफ की लिखित रिपोर्ट पर थाना रुद्री में अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 70671-32513 के विरुद्ध धारा 186, 509(ख), 354(घ) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

           पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल नंबर धारक 70671-32513 अज्ञात व्यक्ति की तत्काल पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी रुद्री को निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया तथा महिला स्टाफ ने  सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर उसके नाम-पता की जानकारी ली। थाना कुरुद पुलिस स्टाफ के सहयोग से बताए गए पते की घेराबंदी कर दबिश देकर ग्राम हंकारा थाना कुरूद निवासी घनश्याम पटेल पिता खोरबाहरा राम पटेल उम्र 18 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसने अपने मोबाइल नंबर 70671-32513 बार-बार पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके अश्लील बात करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।इस प्रकार चंद घंटे के भीतर मोबाइल नंबर 70671-32513 धारक अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग के नेतृत्व में थाना कुरूद के आरक्षक शेष नारायण पांडेय, अखिलेश पासवान, महिला आरक्षक गीतांजली चंद्राकर व शक्ति टीम से सबा मेमन की  भूमिका रही।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने