धमतरी।देश
के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई को पुण्यतिथि के अवसर पर
देशभर में कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। धमतरी में भी दुगली सहित
विभिन्न जगहों पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।पूर्व विधायक
हर्षद मेहता ने पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनको नमन किया ।उन्होंने बताया
कि रकीब गांधी के प्रधानमंत्री काल के दौरान उनसे दिल्ली निवास में मिलने
का मौका मिला था। जिसमें वरिष्ठ गोपाल शर्मा,चंद्रकांत त्रिवेदी (नंदू
महाराज )सरंगपाल सिंह खालसा आदि मौजूद थे ।हर्षद मेहता ने कहा कि 21 मई को
पुण्यतिथि के अवसर पर किसान न्याय योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ने किया वाकई इससे किसानों को न्याय मिलेगा। इस लॉक डाउन के दौरान किसानों
के लिए यह एक अच्छी मदद होगी ।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी
किसान न्याय योजना का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया और
राहुल गांधी की मौजूदगी में योजना का आगाज किया है. इस मौके पर सोनिया
गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ़ की,उन्होंने कहा कि भूपेश
बघेल राजीवजी के भावना के अनुरूप काम रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक
क्रांतिकारी योजना है। किसान न्याय योजना सही मायन में राजीवजी के सपनों को
साकार करने जैसा है।
एक टिप्पणी भेजें